गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के सामान्य बस स्टैंड पर शनिवार को जातिसूचक शब्द कहे जाने को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए चार युवकों के परिजन रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और पहचान की मांग को लेकर सोहना शहर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार से मिले। पुलिस ने पीड़ित परिवारों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शनिवार को बस स्टैंड पर हुए लाठी-डंडों के हमले में घायल हुए एक ही पक्ष के चार युवकों परिजन रविवार सुबह थाना शहर पहुंचे। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को कुछ आरोपियों के फोटो और स्कार्पियो के बस स्टैंड के पास खड़ी होने के सबूत दिए हैं। पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी करने का आग्रह किया। बता दें कि शनिवार को हमले में एक पुलिसकर्मी और दो लॉ छात्र शामिल चार लोग घायल हैं। शहर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने...