फतेहपुर, मई 12 -- धाता। धाता क्षेत्र के बछरौली गांव में जमीन विवाद में दस दिन पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पहले शनिवार देर रात शव रखकर धाता थाने में हंगामा किया फिर रविवार को अंतिम संस्कार के समय हंगामा करते रहे। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। करीब दो घंटे के हंगामे के बाद अंतिम संस्कार हो पाया। बता दें कि बछरौली गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें 65 वर्षीय शंकर लाल गुप्ता और उनके पुत्र रविकरन गुप्ता घायल हुए थे। विरोधी पक्ष से कमलेश गुप्ता को भी चोटें आई थीं। दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हुए थे। शंकर लाल को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया था। जहां इलाज...