हरदोई, जुलाई 28 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुलिस चौकी में तैनात आरोपी सिपाही को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया। टड़ियावां थानाध्यक्ष शिवनारायण ने बताया के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 32 वर्षीय रंजीत उर्फ छोटू ने आत्महत्या करने से पहले अपनी गुमटी पर अपनी मौत का जिम्मेदार आरोपित सिपाही शेष कुमार को ठहराते हुए आत्महत्या की थी। इस मामले में आरोपी सिपाही जनपद प्रयागराज के थाना आईमा क्षेत्र के ग्राम उमरिया मादरगेंदा निवासी शेष कुमार से पूछताछ करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जहां से जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी महिला के भी बयान कराए जाएंगे। पुलिस चौकी से चंद कदमों की ही दूरी पर पीड़ित महिला का घर है। जानकारी में आया है कि सिपाही का रोजाना आना-ज...