भभुआ, फरवरी 17 -- (पैनल) रामपुर। बेलांव थाने की पुलिस ने शराब पीने के मामले में एक आरोपित को रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित मुन्नू कुमार बेलांव क्षेत्र मइडांड़ कला गांव का निवासी है। अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। घायलों को लाया गया सदर अस्पताल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में 10 महिला सहित 14 लोग घायल हो गए। रेफर करने के बाद गया जिले के घायल तीर्थयात्रियों भुसमुसिया की कौशिल्या देवी, टुन्ना कुमारी, माया देवी, संजु देवी, रंजु देवी, कृष्णा सिंह, गीता देवी, फुलवा देवी को सदर अस्पताल लाया गया। इसके अलावा सियापोखर के बच्चु यादव, दरबार के रामवृक्ष यादव, सेमरा की र...