मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा में रविवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शंकर पासवान (70) का शव आते ही परिजन हंगामा करने लगे। आरोपित के दरवाजे पर शव रखकर दाहसंस्कार के लिए अड़ गए। करीब एक घंटे तक दरवाजे पर ही शव रखा रहा। वे लोग वारदात में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सकरा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, पीयर थानेदार रजनीकांत और हत्था थानेदार लोकेश कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए। उसके बाद शव ले गए। मामले को लेकर शंकर पासवान के पुत्र संजय पासवान ने केस दर्ज कराया है। इसमें रमेश राय की पत्नी कृष्णा देवी (40), पुत्री, सूरज राय, पलट राय और अर्जुन राय को ना...