दरभंगा, जून 30 -- लहेरियासराय। महिला थाने में पॉक्सो एक्ट में दर्ज प्राथमिकी के वांछित अभियुक्त बिशनपुर थाने के फुलवरिया निवासी प्रभात लालदेव के पुत्र राज लालदेव के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत कुर्की के आलोक में रविवार को उसके घर की कुर्की-जब्ती की गयी। इस कार्रवाई के दौरान वहां महिला थाने की पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थीं। केतुका गांव से बुजुर्ग लापता दरभंगा। मब्बी थाने की शीशो पंचायत के केतुका गांव से 60 वर्षीय पन्नीलाल यादव के अचानक लापता होने से उनके परिजन परेशान हैं। परिजन उनकी तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने मब्बी थाने में मामला भी दर्ज कराया है। पन्नीलाल की पत्नी राजकुमारी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति रोज की तरह सुबह गांव में घूमने निकले थे, लेकिन उसके बाद से वे घर नहीं लौटे। वे मानसिक रूप से भी कमजोर हैं। पुलिस ...