लखनऊ, सितम्बर 19 -- मोहनलालगंज। बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ महिला ने गुरुवार को मोहनलालगंज कोतवाली में मकान कब्जा करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। बछरांवा, रायबरेली में रहने वाली गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनका मकान नगर (पुरसेनी) में है। जो उनके ससुर व बाद में उनके पति का था। पति की मौत हो चुकी है। उसके बाद से उसका कब्जा है। उसके घर के गेट व दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर पुरसेनी में रहने वाला संतोष यादव व नगर (पुरसेनी) में रहने वाला सियाराम रावत कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची तो आरोपी ने अभद्रता की। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...