आरा, दिसम्बर 28 -- फोटो 18 : करबासीन गांव में रविवार को इश्तेहार चिपकाती पुलिस। उदवंतनगर। प्रखंड के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में झाड़-फूंक करने वाले किशोरी राय की हत्या के मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 238/25 के आरोपितों के घर उदवंतनगर थाना पुलिस ने रविवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया। सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि उदवंतनगर पुलिस की ओर से अजीमबाद थाना क्षेत्र के करबासीन गांव निवासी बबन राम राम के घर पर विधिवत इश्तहार चिपकाया गया। इसमें कुल सात आरोपित बनाये गये थे, जिनमें पांच का कुर्की जब्ती हो चुकी है, जबकि एक को जेल भेजा जा चुका है। एक फरार आरोपित फरार चल रहा था, जिसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...