दरभंगा, सितम्बर 6 -- कमतौल। कमतौल थाने में दर्ज हत्या के मामले के फरार आरोपितों थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव निवासी अजय ठाकुर व चंदन कुमार के घरों पर शनिवार को कांड के अनुसंधानक राहुल कुमार ने डुगडुगी पिटवाकर इश्तेहार चिपकाया। साथ में पुअनि अख्तर अंसारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि हत्या मामले में दोनों प्राथमिकी अभियुक्त फरार हैं। कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि आरोपित ने शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं किया तो न्यायालय के आदेश से कुर्की-जब्ती की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...