धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। रानीबांध के बगल में सरकारी जमीन पर कब्जा देखकर धनबाद सीओ रामप्रवेश कुमार ने आपा खो दिया और मुर्गा दुकान चलाने वाले भोला बाराट को थप्पड़ जड़ दिया। यह आरोप लगाते हुए दुकानदार ने डीसी और एसएसपी से लिखित शिकायत की। दुकानदारों ने घटना के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की। रानीबांध तालाब के किनारे शुक्रवार को मीट-मछली की 16 दुकानें चल रही थीं। मुर्गा दुकान संचालक भोला बाराट ने बताया कि दोपहर 12 बजे सरकारी गाड़ी और अंगरक्षक के साथ धनबाद सीओ पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से पूछा कि यहां किसकी अनुमति से दुकानें लगाई गई हैं, इसपर दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने 15 दिन पहले 16 दुकानों को मेन रोड से हटाकर वहां शिफ्ट कराया था। दुकानदार भोला बाराट ने कहा कि इतना सुनते ही सीओ का पारा च...