प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- कुंडा/हथिगवां, संवाददाता। कार से दुकान लौट रहे कारोबारी ने गांव के ही कुछ लोगों पर चाकू से हमलाकर डेढ़ लाख रुपये और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में आपसी मारपीट का मामला सामने आया। हथिगवां थाना क्षेत्र के परेवा नारायणपुर गांव निवासी शीशा कारोबारी एहसान उल्ला का आरोप है कि वह मूरतगंज से डेढ़ लाख रुपये लेकर कार से मंगलवार दिन में करीब 3:50 बजे घर लौट रहा था। जैसे ही वह हथिगवां थाना क्षेत्र के बहादुर पर चौराहे पर पहुंचा। गांव के ही दो युवकों ने उसे रोक लिया। बगैर किसी विवाद के गालियां देने लगे, विरोध करने पर उसके माथे पर चाकू से हमला कर दिया। कार में रखा डेढ़ लाख रुपये नकद, उसकी सोने की चेन लूट कर जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित ने मामले में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहर...