संभल, फरवरी 17 -- शहर के दो उप स्वास्थ्य केंद्रो पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 71 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा दी गई। इस दौरान सैमर टोला में दो स्वास्थ्य कर्मी ही मरीजों को उपचार करते देखे गए। मोहल्ला हनुमानगढ़ी आरआरके स्कूल के सामने उप स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यहां सुबह से मरीजों को पहुंचना शुरू हो गया था। आरोग्य मेले में 35 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गई। यहां डा़ श्रुति गुप्ता, स्टाफ नर्स मुकेश, फार्मासिस्ट लेखपाल सिंह, एलटी मुस्तफा अली, विवेक चौहान व जीतेश ने मरीजों की जांच कर दवा दी। जबकि मोहल्ला सेमरटोला में उप नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स व बार्ड ब्याय मरीजों की जांच कर दवा दे रहे थे। हालांकि कुछ समय के लिए यहां चिकित्सक लक्की शर्मा भी पहुंचे थे। यहां 46 म...