लखनऊ, नवम्बर 23 -- सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मेले में गर्भवती, बच्चों, युवा व बुजुर्गों को घरों के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि सभी पीएचसी पर लगे मेले में कुल 5321 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिसमें 2094 पुरुष, 2479 महिलाएं और 748 बच्चे शामिल हैं। प्रसव पूर्व जांचें, प्रसवकालीन सेवाएं, टीकाकरण, पांच साल के बच्चों में कुपोषण की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन, डेंगू, मलेरिया आदि की जानकारी व इलाज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...