उरई, अक्टूबर 12 -- माधौगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 51 मरीजों की जांच की गई। सबसे ज्यादा त्वचा के मरीज आएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा के परिसर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डा नीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले में 51 मरीज आए। इसमें त्वचा के 14, पेट के 7,सांस 6, बुखार 3, ब्लड प्रेसर 2, टीबी के 2 मरीजों की जांच की गई। टीबी मरीजों को सीएचसी भेज दिया गया है। इस दौरान फार्मासिस्ट सीताराम, स्टाफ नर्स दीप्ती शिवहरे, वार्ड ब्याय अर्पित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...