उरई, मई 5 -- सिरसाकलार। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिरसाकलार में 50 मरीजों की जाँच की गई। पीएचसी में साधारण जांचे मलेरिया, बीपी, शुगर, एचआईवी, एचबी ब्लड ग्रुप, एचबीएस, आरवीएस की जाँच सुविधा है। अन्य बड़ी जांचो के लिए मरीजों को कुठोंद औऱ मुख्यालय उरई भेजना पड़ता है। मरीजों को पीएचसी से दवाइयां मिलती है मरीज बबुली सोनम ने बताया की सामान्य विमारियों की दवाइयां मिल जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...