बरेली, दिसम्बर 15 -- आंवला। नगर के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 40 रोगियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव ने किया। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें और टीकाकरण किया गया। साथ ही शिशुओं का भी टीकाकरण हुआ। चार बुखार से पीड़ित मरीजों की मलेरिया जांच कर दवा दी गई, जबकि संदिग्ध क्षय रोगियों की भी जांच की गई। मेले में 39 आभा आईडी बनाई गईं। डॉ. फिरोज खान ने मेले का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट अवशेष कुमार, स्टाफ नर्स रोशनी, एलटी अर्जुन कश्यप, एएनएम नूतन राय और राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...