उन्नाव, जून 29 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को एक छत के नीचे उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें डॉक्टर मरीजों की जांच कर उन्हें दवा देते हैं। रविवार को आयोजित मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार मुहैया कराया। जिले के सभी 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में जुकाम, बुखार, खांसी, सिर दर्द जैसी मौसमी बीमारियों की भीड़ रही। सुबह से ही मेले में मरीजों की भीड़ रही। चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी। चिकित्सकों के अनुसार मौसम के उतारचढ़ाव से जरा सी लापरवाही करने पर लोग बीमार हो रहे हैं। इस मौसम में सर्दी, जुकाम और ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मरीजों को ...