उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित मेले में 3137 मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श व दवाएं वितरित की गईं। मौसम में आ रहा परिवर्तन लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसका असर आरोग्य मेला आने वाले मरीजों की संख्या पर भी पड़ा है। रविवार को आयोजित मेले में कोविड के संभावित लक्षण वाले 635 मरीज पहुंचे। जिनकी जांच कोविड हेल्प डेस्क पर की गई। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद वायरल की पुष्टि की। इसके साथ ही बुखार के 263, स्वांस के 184, डायबिटीज के 118, चर्म रोग के 297, ब्लड प्रेशर के 156 मरीज चिकित्सकीय परामर्श के लिए आरोग्य मेला पहुंचे। बाल रोग विशेषज्ञ...