शामली, अगस्त 25 -- रविवार को सीएचसी शामली में लगे आरोग्य मेले में करीब 31 मरीजों को रोग जांच कर दवा दी गई। जिसमें अधिकतर मरीजो बुखार खांसी जुकाम दर्द आदि सामान्य बिमारियों से ग्रस्त अपना इलाज कराने पहुचे। शासनादेश पर हर रविवार को जिलेभर के सभी सीएचसीयों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें मरीज अपनी रोग जांच करा रोग निरोधक दवा लेते है। रविवार को सीएचसी शामली में लगे आरोग्य मेले में तैनात चिकित्सकों ने करीब 31 मरीजों की रोग जांच कर दवा दी। इन मरीजों में उल्टी,दस्त बुखार, खांसी- जुकाम, दाद खाज खुजली और वायरल संक्रमण के मरीज अधिक मिले। जिनको चिकित्सकों द्वारा दवा देकर वापस उनके घरों को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...