उन्नाव, अप्रैल 27 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को एक छत के नीचें उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से रविवार को सभी पीएचसी पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में 2984 मरीजों को डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार दिया। अप्रैल माह में मई, जून की तपिश लोगों को बीमार कर रही है। जरा सी लापरवाही से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यही हाल आरोग्य मेले का भी रहा। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में पिछली बार की अपेक्षा 1336 मरीज अधिक पहुंचे। इनमें कोविड हेल्प डेस्क पर 379 मरीजों की जांच की गई। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। मेले में बुखार के 137 मरीज, स्वांस संबंधी बीमारियों के 138, चर्म रोग के 254, ब्लड प्रेशर के 143, पेट रोग के 256 व...