प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान टीम। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में इस रविवार 2977 मरीजों ने इलाज कराया। इसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या वायरल संक्रमित मरीजों की रही। चिकित्सकों ने ऐसे मरीजों को दवा के साथ सफाई व इम्युनिटी बढ़ाने वाले पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दवाइयां देते हुए स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई। मेले में आए मरीजों से डॉ. रुचि यादव ने कहा कि बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की परेशानियां हो रही हैं। इनसे बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है । इस दौरान फार्मासिस्ट जयप्रकाश पटेल, हरिहर प्रसाद के अ...