उन्नाव, अगस्त 11 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए हर रविवार को जिले की सभी 48 पीएचसी पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित मेले में 2895 मरीज पहुंचे। जिन्हें उपचार दिया गया। मौसम में आ रहे परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार को आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों से जुड़े मरीजों की भीड़ रही। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मेले में कोविड हेल्प डेस्क पर 584 मरीजों की जांच की गई। हालांकि डॉक्टरों ने मरीजों में वायरल की पुष्टि और उन्हें दवा दी। इसके अलावा बुखार के 287, शुगर के 116, स्वांस के 159, पेट रोग के 259, चर्म रोग के 280 मरीज पहुंचे। जिन्हें जांच के बाद उपचार दिया गया। इसदौरान मलेरिया के संभावित लक्ष...