उन्नाव, अप्रैल 13 -- उन्नाव। मरीजों को एक छत के नीचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा देते हैं। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। गर्मी का भीषण प्रकोप अब मरीजों की सेहत पर भी दिखने लगा है। रविवार को जिले के सभी 42 सीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ रही। मेले में पहुंचे 2009 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श मिल सका। इनमें अधिकांश मरीज बुखार, डायरिया, पेटदर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित रहे। आरोग्य मेले में कोविड हेल्पडेस्क पर 358 मरीज पहुंचे। इनमें कई मरीजों का कोविड एंटीजेन टेस्ट भी किया गया। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेले में स्वांस के 49, पेट...