कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- दोआबा के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद, उदहिन खुर्द व सेलरहा पश्चिम पहुंचकर मेले की व्यवस्था देखी। मरीजों-तीमारदारों से पूछा कि किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है। डॉक्टरों को बाहर की दवाएं नहीं लिखने का आदेश दिया। मातहत कर्मियों से कहा कि मरीजों की खून आदि की जांच सरकारी लैब में ही कराई जाए। बताया कि मेले की कामयाबी के लिए 58 चिकित्साधिकारी व 135 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में कुल 1923 मरीजों का इलाज किया गया। 18 गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 75 पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। जबकि, 122 लोगों की आभा आईडी बनाई गई।

हिंदी ...