भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। जिले के 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1765 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में ज्यादातर मरीज मौसबी बीमारी के रहे। जिन्हें जांच पड़ताल कर डॉक्टरों ने दवा उपलब्ध कराई। सेहत को लेकर मरीज, तीमरदारों को सजग रहने की सलाह दी। मेले में सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार, पेट दर्द के मरीज की संख्या अधिक रही। कसियापुर, हरिहरपुर, करियाव, महजूदा, लालानगर, कटरा, सेमराध आदि पीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। अर्बन पीएचसी के डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि मेले में सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार, पेट दर्द के मरीज अधिक रहे। जिन्हे जांच पड़ताल कर दवा दी गई। बदलते मौसम में बीमारी से बचाव को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...