चंदौली, अप्रैल 7 -- चंदौली। जिले के दो शहरी और 21 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 1751 मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही चिकत्सकों ने उचित सलाह दिया। सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 737 पुरूष, 682 महिलाएं और 332 बच्चों का इलाज किया गया। वहीं 291 स्क्रीम, 128 ब्लड प्रेशर, 79 लीवर, 147 शूगर और 243 गैस्ट्रों के मरीजों की जांच की गई। कहा कि शासन के मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को मेले का लाभ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...