उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव। सुदूर क्षेत्रों में मरीजों को उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। मौसम में आ रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। ऐसे में मेले में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार को मेले में पहुंचे 1648 मरीजों को डॉक्टरों ने उपचार दिया। अप्रैल माह में गर्मी अपने चरम पर है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच रहा है। ऐसे में उल्टी, दस्त, डायरिया जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। रविवार को जिले के सभी 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1648 मरीज पहुंचे। इनमें कोविड के लक्षण वाले 379 मरीजों की जांच कोविड हेल्प डेस्क पर की गई। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीजों में वायरल की पुष्टि की। मेले...