संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में एक हजार 150 मरीजों का इलाज किया गया। नवरात्र पर्व होने की वजह से अपेक्षाकृत कम मरीज आए। मेले में अधिकतर सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों का इलाज किया गया। घर के निकट बेहतर इलाज होने की वजह से मेले में मरीजों भी आ रहे हैं। जन आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत एक ही छत के नीचे लोगों को अपने नजदीकी अस्पतालों पर दवा कराने की सुविधा मिल रही हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों की जरूरी जांच भी हो जा रही है। इसकी वजह मरीज छुट्टी के दिन इलाज कराने के लिए अस्पताल आ रहे हैं। जिले में 22 स्वास्थ्य केद्रों पर 1150 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें 490 महिलाएं, 470 पुरुष व 190 बच्चे शामिल रहे। इस मेला में सबसे अधिक त्वचा रोग के मरीज पहुच...