बहराइच, जुलाई 27 -- बाबागंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए मरीजों की जांच कर उन्होंने दवाएं दी गईं। सीएचसी चर्दा अधीक्षक डाक्टर महेश विश्वकर्मा ने बताया कि डॉ.विवेक गुप्ता, डॉ. सुरेश गुप्ता, फार्मासिस्ट शमीम अहमद, यशवंत कुमार, धर्मराज वर्मा आदि ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। अधीक्षक ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सक इलाज करने के साथ ही संक्रामक बीमारियों से बचने के उपाय बता रहे हैं। मेले में साउद, हरिराम आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...