उन्नाव, अक्टूबर 11 -- बांगरमऊ। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंघूपुर बेरियागाड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने गौ माता का पूजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मेले में विधायक ने पशु पालकों को बताया कि सरकार गांव-गांव दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेलों का आयोजन करा रही है। मेलों का प्रमुख उद्देश्य किसानों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...