पीलीभीत, मई 4 -- लालपुर। कलीनगर तहसील अंतर्गत ग्राम लालपुर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रविवार को पीएचसी पर आरोग्य मेले के दिन बंद रहा। मंदिर में दवाइयों की आपूर्ति समय पर हो रही है, लेकिन सीएचओ आकांक्षा दीक्षित की अनुपस्थिति के कारण वितरण नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा शिवनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चिकित्सक गायब रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने बताया कि बंदी को लेकर सीएचओ से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...