मैनपुरी, नवम्बर 9 -- चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद में 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 4 अर्बन पीएचसी व 53 ग्रामीण पीएससी शामिल हुईं। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, फर्नीचर को व्यवस्थित ढंग से लगाने के निर्देश दिए। वहीं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। सीएमओ ने लोगों से अपील कि सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में पहुंचकर लाभ लें। संचारी रोगों से बचाव के लिए घर के पास साफ-सफाई व जलभराव न होने दें। टीबी, मलेरिया, डेंगू, डायरिया व बुखार आदि होने पर झोलाछाप से बचें और सरकारी अस्पताल में ही उपचार कराएं। प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर ने कहा कि मेले म...