मैनपुरी, जनवरी 25 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्थान, बमटापुर, नवाटेढ़ा व कोसमा में आयोजित आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमा पर मेडिकल ऑफिसर डा. कुंजेश चौधरी व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. अरुणदीप सिंह अनुपस्थित मिले। इसके अलावा ऑप्टोमेट्रिस्ट मनीष कुमार व महेंद्र सिंह भी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण यादव को अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में साफ-सफाई व्यवस्था सही होनी चाहिए। वहीं बैनर, पोस्टर व मानव संसाधन की उपलब्धता उचित रूप से मिले। मेला में मेडिकल ऑफिसर, एएनएम स्टाफ, लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर,...