गोरखपुर, मई 28 -- पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। प्राकृतिक चिकित्सालय, आरोग्य मंदिर में शहरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 21 मई से 21 जून तक निः शुल्क योग साधना शिविर चलाया जा रहा है। यह निः शुल्क योग शिविर 21 मई से आरोग्य मंदिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक चलता है। मंगलवार को 549 योग प्रेमियों ने योगाचार्य डॉ पीयूष पानी पांडेय के निर्देशन में योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान एवं अन्य व्यायामों का अभ्यास किया। आरोग्य मंदिर के सह निदेशक डॉ राहुल मोदी ने बताया कि हमारा उद्देश्य योग साधना शिविर के माध्यम से लोगों को शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...