गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती पर स्वास्थ्य विभाग प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मना रहा है। इसको लेकर महानगर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आरोग्य मंदिर में 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक लोगों का सर्वांग मिट्टी लेपन किया जाएगा। सर्वांग मिट्टी लेपन का कार्यक्रम लोगों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होगा। यह जानकारी आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ. विमल कुमार मोदी ने दी। उन्होंने बताया कि लोगों को अपने साथ नहाने के बाद पहनने के लिए एक कपड़ा तथा एक तौलिया ले आना होगा। यहां पर विशेषज्ञों की निगरानी में सर्वांग मिट्टी लेपन किया जाएगा। आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ. विमल कुमार मोदी ने बताया कि यह कई शारीरिक समस्याओं का अचूक उपचार है। मिट्टी लेपन में कई बीमारियों के निवारण की अद्भुत क्षमता है। स्वास्थ...