साहिबगंज, मई 4 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकेत सानू ने शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोआल का औचक निरक्षण किया। निरक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, दवा स्टॉक एवं साफ- सफाई आदि का अवलोकन किया । मौके पर डॉ. विनोद कुमार, एमटीएस मनोहर पंडित एएनएम तेरेसा सोरेन, एमपीडब्ल्यू सुमन कुमार, सहिया आदि थे। कालाजार मरीजों की ली जानकारी बोरियो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीचपुरा गांव में शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत सानू ने कालाजार मरीज का फॉलो अप कर हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक सलाह दी। ग्रामीणों को बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाने की सलाह दी । सीएचसी प्रभारी ने ग्रामीणों को ओझा- गुनी,झाड़-फुक, जड़ी-बूटी के चक्कर में नहीं पड़ने की बात कही। मौक...