गाजीपुर, नवम्बर 24 -- करंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र मैनपुर में राष्ट्रीय क्वालिटी एसेसमेंट सर्टिफिकेशन के लिए सोमवार को वर्चुअल मूल्यांकन किया गया। वर्चुअल मूल्यांकन के दौरान उपकेंद्र की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शालिनी सिंह और एएनएम नीतू कुमारी ने आवश्यक दस्तावेजों और सेवाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ब्लॉक अधीक्षक डॉ. अवधेश राव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक राय, बीसीपीएम प्रमोद कुमार, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर विशाल राय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...