लखीमपुरखीरी, जुलाई 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोहम्मदी और पसगवां ब्लॉक पर बनाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पब्लिक हेल्थ यूनिट के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि सीएमओ संतोष गुप्ता रहे। संचालन डॉ. सुशील शुक्ला ने किया है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मां वीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंत्रो उच्चारण के साथ फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया 10 आयुष्मान मंदिर और एक पब्लिक हेल्थ यूनिट मोहम्मदी ब्लाक और 8 आयुष्मान मंदिर पसगवां ब्लॉक क्षेत्र में निर्मित किए गए हैं। मुख्य अतिथि ने सभी नवनिर्मित आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ कर जनता को समर्...