पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर। आयुष्मान भारत पहल के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम झारखंड के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य दूतों का पांच दिनी गैरआवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या अमृता सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर आकाश कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डाॅयट मेदिनीनगर के मार्गदर्शन में सेंटर फोर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से वर्ग 6-12 तक के विद्यालयों से चयनित 2 शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूतों के रूप में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...