प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- फाफामऊ। शांतिपुरम में फांसी लगाकर जान देने वाले ग्यारहवीं के छात्र आरुष केसरवानी का परिजनों ने रविवार देर रात रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि शांतिपुरम सेक्टर ए के रहने वाले अरविंद केसरवानी ललितपुर में चकबंदी में सीओ हैं। उनके छोटे बेटे आरुष केसरवानी ने गंगा गुरुकुलम स्कूल गद्दोपुर से बीते सत्र में दसवीं पास करने के बाद ग्यारहवीं में दूसरे स्कूल में नाम लिखवाया था। शनिवार देर रात आरुष ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिससे परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं। सोमवार को आरुष के घर पर सांत्वना देने के लिए रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहा। घर का छोटा बेटा होने के नाते आरुष सबका दुलारा था। उसे याद कर मां ज्योति केसरवानी रो-रोकर अचेत हो जा रही थीं वहीं पिता अरविंद केसरवानी का भी रो-रोकर बुरा हाल था।...