उन्नाव, अक्टूबर 11 -- असोहा। अरुणि मन्थन व आचार्यों ने यज्ञकुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर पूजन-अर्चन किया। क्षेत्र के अजयपुर स्थित पावनधाम कुटीबीर बाबा में चल रही 10वीं नौ दिवसीय हनुमत रुद्र महायज्ञ व मानस वेदांत सन्त सम्मेलन के तीसरे दिन अयोध्याय से आये कुलदीप आचार्य व वेदपाठी ब्राम्हणों ने वैदिक विधि से मंत्रोच्चार करते हुए यजमानों से आरुणि मंथन कराया। अग्नि के प्राकट्य होते ही यजमानों सहित श्रद्धालु भगवान की जय जयकार करने लगे। इस दौरान आयोजक संजय शुक्ल, दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी, नागेश्वर, ललित, शंकर दयाल, ललित शुक्ल प्रधान, अशोक तिवारी, भगवन अवस्थी, विनोद त्रिपाठी, अंकित, आकाश, आदित्य, फिरोज अहमद, विनोद गुप्त, त्रिभुवन, रामजी, गणेश, संदीप, प्रताप सविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...