आरा, नवम्बर 30 -- -परिजनों की ओर से हत्या कर शव को फेंके जाने का लगाया जा रहा है आरोप -धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा गांव सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह बरामद हुआ शव आरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा गांव सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह घर से निकले पेंटर का शव जख्मी हालत में बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर नाक के ऊपर व दाढ़ी के नीचे जख्म का निशान और दाहिने हाथ पर चोट का निशान पाया गया है। इस कारण परिजन की ओर से उनकी हत्या कर शव को फेक जाने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। जानका...