मधुबनी, दिसम्बर 14 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। एसडीएम सारंगपाणि पाण्डेय ने मधवापुर में कहा कि एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक, गांव के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए उन्हें नौ सालों से प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं। यह बहुत सराहनीय कार्य है। वे रविवार को मधवापुर डिग्री कॉलेज मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौका था 20 दिवसीय टूर्नामेंट के उद्घाटन का। एसडीएम ने विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से मंच पर दीप प्रज्वलित किया। फिर, बल्लेबाजी कर आरा व जनकपुर के खिलाड़ियों के बीच पहले दिन का मैच शुरू कराया। अतिथियों का सम्मान प्रो. हेमंत झा ने भारत नेपाल की बच्चियों के साथ स्वागत गीत के जरिए किया। संचालन प्रो. राकेश नायक ने किया। मौके पर नेपाल मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल और महंत रवींद्र दास समेत भार...