जौनपुर, जुलाई 10 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में तिराहे के पास नवनिर्मित पुलिस बूथ का फीता काटकर सीओ सिटी देवेश सिंह ने मंगलवार की शाम को उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधि विधान से पूजन भी किया गया। सीओ ने कहा कि इस पुलिस बूथ के बनने से जहां जनता की पहुंच पुलिस के पास आसान होगी। वहीं दूसरी ओर जनता को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस को काफी सहूलियत भी होगी। जनपद की सीमा से सटे होने की वजह से गैर जनपद के अपराधियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस हमेशा आप सबकी सेवा में समर्पित है। इस मौके पर ग्रामोदय इंटर कालेज के अध्यक्ष सत्यजीत राय, नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, प्रवीण राय, मनोज सिंह, रुदल राजभर अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...