आरा, नवम्बर 3 -- आरा। नगर निगम के पूर्व मेयर अवधेश यादव ने राजद के झंडा थाम लिया है। वे सोमवार को मझौवा हवाई अड्डा परिसर में महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी की चुनावी सभा के मंच पर राजद में शामिल हुए। इसकी घोषणा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से की। पूर्व मेयर ने मौके पर तेजस्वी यादव को फोटो भेंट किया। राजद नेताओं ने पूर्व मेयर का दल में स्वागत किया और कहा कि इनके आने से आरा शहर में राजद को मजबूती मिलेगी। मालूम हो कि अवधेश यादव वर्ष 2009 से 2012 तक आरा नगर निगम के मेयर थे। वे कांग्रेस से जुड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...