आरा, सितम्बर 18 -- आरा, हिप्र.। आरा के निवासी डॉ रजनीश कांत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए गुरुवार को यूपी के वाराणसी में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। उन्हें प्राइड भारत अवार्ड दिया गया। डॉ अजय देसाई और पवन मिश्रा ने डॉ रजनीश को अवार्ड दिया। डॉ रजनीश फिजियोथेरेपी, काइरोप्रैक्टर व ओस्टियोपैथिक के क्षेत्र में बिहार, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में भी चर्चित नाम है। अवार्ड मिलने पर उन्होंने कहा कि यह अपार गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मुझे प्राइड ऑफ भारत का सम्मान मिला। पूरे देश से इस अवार्ड के लिए सात लोगों का चयन किया गया था। इसमें डॉ रजनीशकांत भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...