कानपुर, अगस्त 4 -- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट में सोमवार को दो दिवसीय अंतर सीआईएससीई यूपी रीजनल बालक व बालिका वर्ग कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के दस रीजन के 252 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में 24 से 26 किग्रा भारवर्ग में आराध्या ने पहला स्थान प्राप्त किया। 26 से 30 किग्रा भारवर्ग में अवनी को पहला, प्राणवी शर्मा को दूसरा, लव्या यादव को तीसरा स्थान मिला। 30 से 34 किग्रा भारवर्ग में मुख्तिखा झा ने पहला, लक्ष्यिका झा ने दूसरा, आराध्या गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, 34 से 38 किग्रा भारवर्ग में ख्याति गिरी ने पहला, दीक्षा ने दूसरा, पाविका झुनझुनवाला ने तीसरा, 38 से 42 किग्रा भारव...