रामगढ़, जुलाई 18 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व-रोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), रामगढ़ की ओर से एलुमिनी मीट 2025 का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली, आरसेटी निदेशक तारकेश्वर कुमार, जेएसएलपीएस रामगढ़ की जिला परियोजना प्रबंधक रीता सिंह, तथा डीएम स्किल मैरी कुल्लु उपस्थित रहीं। मौके पर आरसेटी के संकाय सदस्य अमित कुमार झा और राजेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों और उद्यमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सफल उद्यमियों ने भाग लिया और अपनी उद्यमिता यात्रा के अनुभव साझा किए, जो अन्य प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणास्रोत बन...