बाराबंकी, जनवरी 19 -- बाराबंकी। शहर के सभी वार्डों से नियमित और बेहतर ढंग से कूड़े का उठान कराने को लेकर नगर पालिका द्वारा 85 नए ईिरक्शों की खरीद की गई है। जिसमें से 68 ईिरक्शे आ चुके हैं। बाकी के आने बाकी हैं। इनमें से अभी तक एआरटीओ कार्यालय से सिर्फ 30 ई रिक्शों की आरसी मिली है 38 ईिरक्शों की आरसी जारी नहीं हो सकी। जिससे इन नए वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 29 वार्ड हैं। सभी वार्डों से प्रतिदिन 80 से 90 टन कूड़ा निकलता है। वार्डों से घर घर कूड़ा लेकर निस्तारण के लिए ककरहिया स्थित कूड़ा प्लांट भेजा जाता है। कूड़े की मात्रा कम करने की तकनीक नगर पालिका ने निकाली है। सभी वार्डों में कम्पोस्ट पिट बनाया जाएगा। नियमित कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका में 350 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ...