फतेहपुर, नवम्बर 22 -- जोनिहा। सालों से निजी उपयोग में इस्तेमाल किए जा रहे शहबाजपुर स्थित आरसीसी सेंटर में कूड़ा पहुंचने लगा है। हिन्दुस्तान में नौ नवंबर के अंक में छपी खबर को संज्ञान में लेकर यहां आरसीसी सेंटर में सुखवाए जा रहे धान को हटवा दिया गया है। यहां ई रिक्शा से कूड़ा पहुंचने पर छटनी शुरू हो गई है। बता दें कि खजुहा ब्लाक के ग्राम पंचायत शहबाजपुर स्थित आरसीसी सेंटर की आपके अपने हिन्दुस्तान ने पड़ताल की थी। इस दौरान अपशिष्ट केंद्र में धान का अंबार लगा हुआ मिला। प्रधान सेंटर में अपना धान सुखवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान कचरे वाली गाड़ी से अपना व्यक्तिगत कार्य करता है। कचरा अपशिष्ट केंद्र तक नहीं पहुंचता है। वहीं कस्बे में सूखे, गीले कचरे के डिब्बों के हाल बेहाल है। कचरा गांव के किनारे ही पड़ा रहता है। स्थानीय लोगों ने ब...